कलयुग के देव बजरंगबली लगाएंगे वास्तु दोष की समस्या से पार

कलयुग में श्री राम भक्त हनुमान ऐसे साक्षात् एवं जाग्रत देव हैं जो थोड़ी सी पूजा से जल्दी प्रसन्न होकर अपने भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं। हनुमान जी की उपासना से सुख, शांति, आरोग्य एवं लाभ की प्राप्ति होती है एवं नकारात्मक शक्तियां भी हनुमानजी के भक्तों को परेशान नहीं करती हैं।वास्तु के अनुसार जिस घर में हनुमान जी की तस्वीर या प्रतिमा होती है, वहां भूत-प्रेत, पिशाच और बुरी आत्माएं कभी नहीं टिक पाती हैं। मंगल, शनि एवं पितृ दोषों से मुक्ति कि लिए भी 
हनुमान जी की आराधना लाभकारी होती है